हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, भोर तीन बजे से शुरू हुआ जलाभिषेक का दौर
बहराइच । सावन (श्रावण) माह के दूसरे सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, गंगा जल व दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया। भोर में शहर के चौक स्थित श्री सिद्धनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जलाभिषेक को शिवभक्तों की कतारें उमड़ पड़ीं। भक्तों के जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक सिलसिला शुरू हो गया, जो जारी है।
प्रकृति के संरक्षक महादेव की पूजा अर्चना को श्री सिद्धनाथ मंदिर परिसर के बाहर रविवार आधी रात के बाद से ही शिवभक्तों की जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक को कतारें लगने लगीं। रविवार रात तीन बजे मंगला आरती के पश्चात सोमवार भोर चार बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।
भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, गंगाजल अर्पित किया। बेलपत्र, शमीपत्र, दूर्बा, धूप, भांग-धतूर, फूल-फल अर्पित कर अपने आराध्य की आराधना की और मनोकामना पूर्ति की कामना की। शहर स्थित पांडवकालीन सिद्धनाथ मंदिर में भोर से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे।