शिवजी एवं हनुमान जी मन्दिर जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

जन एक्सप्रेस/उन्नाव: बाईपास स्थित पक्का तालाब के समीप शिवजी एवं हनुमान जी के मन्दिर का जीर्णोद्धार करवा कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम गुरुवार को हुआ। जिसके बाद शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर राम चरित मानस का पाठ प्रारम्भ कर शनिवार को हवन पूजन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शनिवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा नगर पंचायत नवाबगंज द्वारा कराये गये पक्का तालाब के सौंदर्यीकरण तथा तालाब परिसर के समीप खेलकूद एवं व्यायाम सम्बन्धी उपकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाना था। लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा स्थगित हो गया।
अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 उन्नाव अरुण सिंह की अध्यक्षता में त्रिदिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, शशिकान्त राजपूत मण्डल अध्यक्ष, राजेंद्र द्विवेदी, संजय सिंह, अभ्येन्द्र सिंह, प्रधान भोला राजपूत, मनोज पाण्डेय, पप्पू द्विवेदी, आशु मिश्रा सभासद, विष्णु गुप्ता, कुलदीप यादव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।






