उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

नवरात्रि के पहले दिन के लिए लगी दुकानें, तैयारी पूरी

लाखों लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र है शीतला चौकिया धाम

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर शारदीय नवरात्र के मौके पर पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम, माता मैहर देवी मंदिर समेत जिले भर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में साफ सफाई और पूजा पाठ का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन है। इसके चलते रविवार को शहर के ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा, कसेरी बाजार, हरलालका रोड , पॉलिटेक्निक चौराहा समेत शाहगंज, खेतासराय, मड़ियाहूं,मछलीशहर क्षेत्र की सभी ग्रामीण बाजारों में माता की चुनरी अगरबत्ती ,पूजा पाठ, फल फूल आदि के सामान खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी हुई थी।


पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानों और किराना जनरल स्टोर की दुकानों पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिल रहा था। नवरात्र में पहले दिन व्रत रहने के लिए लोग फलाहारी के सामान खरीदने में व्यस्त थे।
जनपद के पश्चिमी छोर पर स्थित विकासखंड क्षेत्र का शीतला माता का मंदिर देवी धाम बसौली क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए आस्था, श्रद्धा एवं भक्ति का केंद्र है। यहां नवरात्रि प्रथम दिन से पहले रविवार को मंदिर में साफ- सफाई, रंगाई- पुताई, भव्य सजावट, लाइट डेकोरेशन, बिजली बल्ब के झालर से सजाया जा रहा है। नवरात्रि के प्रथम दिन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. रमेश तिवारी ने बताया कि मंदिर की तैयारी अंतिम चरण में है। मंदिर को भव्य और सुंदर रूप देने के लिए इसे आकर्षक विद्युत बल्ब की झालर से सजाया जा रहा है। इस मंदिर से 14 कोस परिक्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि माता रानी के चरणों में क्षेत्र के लोगों की अगाध श्रद्धा है। जो भी भक्त निष्काम भाव से इनके मंदिर की चौखट पर मत्था टेकता है मां उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए परिसर में करीब 15 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी कैमरे से हर गतिविधि पर निगरानी रहेगी।

पूरे दिन अलर्ट रही खेतासराय पुलिस
खेतासराय। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ पूरे दिन नगर में चक्रमण करते रहे।
कस्बा इंचार्ज अनिल कुमार पाठक, उप निरीक्षक तारीक अंसारी, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव के साथ महिला पुलिस टीम भी खेतासराय कस्बा के मुख्य चौराहा, प्राचीन काली मंदिर रोड, दुर्गा मंदिर रोड, पुरानी बाजार और दीदारगंज पड़ाव पर पूरे दिन निरंतर चेकिंग अभियान चलाए हुई थी।
कस्बे में जाम ना लगे इसके लिए पुलिस कर्मी सड़क किनारे दुकान लगाए लोगों को हमेशा अलर्ट करते रहे। त्योहार के मद्देनजर वह हर लोगों से अपनी सुरक्षा के प्रति भी जागरुक करते रहे।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय लाउडस्पीकर से आम जनता से अपील करते रहे की त्यौहार में आपसी सौहार्थ को आप लोग बनाए रखें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु अथवा समान दिखाई पड़ता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।

खेतासराय में गूँजता रहा माता का जयकारा
खेतासराय। नगर पंचायत खेतासराय में माता के नाम का जयकारा पूरे दिन सुनाई देता रहा ।
शारदीय नवरात्र के एक दिन पहले ही खेतासराय कस्बे में बनकर तैयार हुई माता दुर्गा की प्रतिमाओं को ले जाने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
कस्बा के जेडी कान्वेंट स्कूल के पास स्थित डॉ अवधराज मौर्य के मकान में कोलकाता के प्रसिद्ध उत्तम बंगाली प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अपने एक दर्जन कलाकारों के साथ यहां 55 मूर्ति बनाए हुए थे।
उत्तम बंगाली उर्फ दादा ने बताया कि हमारे यहां से सभी मूर्तियां खेतासराय बाजार,आर्य नगर, नौली , जपटापुर, कलापुर गोरारी समेत अन्य ग्रामीण बाजारों में आज चली गईं।
ट्रैक्टर पर डीजे साउंड के साथ माता की प्रतिमा ले जाने के लिए सुबह से ही भक्तों भीड़ उमड़ी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button