सामाजिक उत्थान के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान ने मरीजों को बांटे फल

जन एक्सप्रेस/शाहगंज/जौनपुर: श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा शाहगंज द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी चिकित्सालयों में मरीजों को फल बांटे गए। इसके अलावा मरीजों को मिठाई, बिस्किट,पानी का बोतल बांटा गया। समोधपुर शाखा के उपाध्यक्ष व गांधी स्मारक विद्यालय संकुल समोधपुर के प्रबंधक हृदय प्रसाद ‘रानू’ ने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।
मानव मात्र की सेवा के लिए पूर्ण योगदान दे रहा है। 19 सूत्रीय कार्यक्रमों के तहत गरीबों, शोषितों व जरूरतमंदों के कल्याण के लिए अनेको कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। उपाध्यक्ष ने कहा कि मानवता की स्थापना के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए समूह संस्थान की पहचान विश्व स्तर पर है जिसके लिए संस्थान को कई अवार्ड भी मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि देश-विदेश में समय-समय पर चिकित्सा शिविर, अलाव व निशुल्क प्याऊ के आयोजन होते रहते हैं। प्रो. अरविंद सिंह ने कहा कि दीन- दुखियों और गरीबों की सेवा दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है।
पीड़ित और असहाय लोगों की सेवा ईश्वर की सेवा है। अस्पताल के चिकित्सकों डा. राकेश कुमार व हरिओम मोर्य व संस्था के पदाधिकारियों ने सहयोग किया। मौके पर डॉ संदीप सिंह, पद्म भूषण सिंह, रविन्द्र उपाध्याय, नीलकमल सिंह, बृजेन्द्र सिंह, मुरलीधर सिंह आदि उपस्थित रहे।