भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

जन एक्सप्रेस/तिलोई: अमेठी जनपद अमेठी के तिलोई विकासखंड क्षेत्र की सेमरौता ग्राम पंचायत में आज बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भाव के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कलश यात्रा की शुरुआत सेमरौता कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर से हुई। परंपरागत रीति-रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महिलाएं सिर पर पवित्र कलश लेकर आगे बढ़ीं। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए बाबा उज्ज्यारेनाथ मंदिर पहुँची और वहाँ से आगे बढ़कर सिंहपुर विकासखंड के रामपुर पांवरा स्थित बाबा श्री दत्तहरेश्वर धाम मंदिर तक पहुंची।कलश यात्रा में बैंड-बाजे, भजन-कीर्तन और जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। गाँव-गाँव के लोग मार्ग में स्वागत हेतु पंक्तिबद्ध खड़े रहे और श्रद्धालुओं का जगह-जगह अभिनंदन किया गया।ज्ञात हो कि 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2025 तक यह सप्ताह ज्ञान यज्ञ सेमरौता पब्लिक स्कूल परिसर (निकट रिलायंस टावर, सेमरौता-अमेठी) में आयोजित होगा, जिसमें श्रीमत जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी हरिनारायणाचार्य जी महाराज (श्री अयोध्या धाम) द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।
इस कथा के आयोजन के मुख्य यजमान सुंदरलाल शुक्ला एवं श्रीमती आशा शुक्ला हैं। आयोजन में संजीव शुक्ला, चंद्र किशोर शुक्ला, कमल किशोर शुक्ला, सुनील शुक्ला, सुधीर शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला, आयुष शुक्ला, ऋषि मिश्रा, विकास बाजपेयी, आशु तिवारी, वैभव मिश्रा, अंकित तिवारी, सक्षम मिश्रा, पप्पू गुप्ता, हिमांशु गुप्ता ग्रामवासियों और शुक्ल परिवार की ओर से व्यापक सहयोग दिया जा रहा है।






