एसआई ने मंदिर के पुजारी को लाठी से पीटा, वीडियो वायरल

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। जिले के खैरी घाट थाना क्षेत्र से संबद्ध शिवपुर पुलिस चौकी के प्रभारी ने शनिवार की रात एक पुजारी की मामूली सी बात को लेकर लाठी से निर्मम पिटाई कर दी। पुलिस उसे जबरन थाने ले जाना चाहती थी लेकिन पुजारी ने इंकार कर दिया। जिस पर उसकी और पिटाई की। आसपास काफी लोग जमा हो गए और पुलिस की पुजारी को लाठियों से की जा रही पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।

घटना शिवपुर इमामगंज तटबंध की है। बताते हैं कि शिवपुर स्थित बांके मंदिर का पुजारी तटबंध पर किसी कार्य से मौजूद था तभी चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। चौकी प्रभारी और पुजारी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई इसके बाद पुजारी को लाठी से पीटना शुरू कर दिया पुजारी को जबरन बाइक पर बैठाकर थाने ले जाने की कोशिश की गई जिसका पुजारी में काफी विरोध किया और कहा कि वह किसी भी कीमत पर थाने नहीं जाएगा। जितना मारना पीटना है मारो पीटो। जान से मार डालो लेकिन गाड़ी पर नहीं बैठेंगे। इसके बावजूद पुलिसकर्मी जबरदस्ती व दुर्व्यवहार करते रहे।
पुलिस की ओर से की जा रही पुजारी की अनावश्यक पिटाई का मामला देखकर आसपास से गुजर रहे लोग धीरे-धीरे जमा हो गए। किसी ने वीडियो बना लिया और उसे रात में ही वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ है कि जिले के हर क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने उपनिरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है। वही खैरी घाट थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर द्विवेदी का कहना है कि मामूली विवाद हुआ था लेकिन पुजारी को पीटना नहीं चाहिए। फिलहाल मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है जो भी निर्देश मिलेगा कार्रवाई की जाएगी।






