उत्तर प्रदेश

सिद्धार्थ नाथ सिंह छत्तीसगढ़ राज्य के बने प्रचार प्रसार प्रभारी

प्रयागराज । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक शहर पश्चिमी प्रयागराज व पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को आगामी पांच राज्यों के चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ राज्य का मीडिया, सोशल मीडिया एवं प्रचार प्रसार का प्रभारी बनाकर भेजा है।

छत्तीसगढ़ राज्य का मीडिया, सोशल मीडिया एवं प्रचार प्रसार का प्रभारी नियुक्त किए जाने की खबर पर शहर पश्चिमी भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इससे पहले भी सिद्धार्थ नाथ सिंह दो चुनाव 2007 और 2012 में गुजरात राज्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी। इसके अतिरिक्त कर्नाटक में भाजपा नेता येदियुरप्पा पहली बार 2007-08 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे। उस चुनाव में भी संगठन से मिले दायित्व का वे बखूबी निर्वहन कर चुके हैं।

भाजपा राजरूपपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष कौशकी सिंह पटेल की अध्यक्षता में कालिंदीपुरम पार्षद गुलाब सिंह पटेल के आवास पर बैठक कर छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए विधायक श्री सिंह को बधाई दिया और आशा व्यक्त किया कि इस बार प्रचंड बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी। बधाई देने वालों में संतोष सिंह पटेल, अधिवक्ता अनिल सिंह, राजू राय, रामलोचन साहू, अविचल द्विवेदी, गुलाब सिंह पटेल, प्रीति गुप्ता, अरुण सिंह चौहान, रंजन शुक्ला, पारस श्रीवास्तव, बजरंगबली मिश्रा, आरती राय, आभा सिंह, दीपिका जैसल, दीना नाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, विनोद वर्मा, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button