उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊशिक्षा-रोज़गार
शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव, 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यार्थी धरने पर बैठे

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर आज 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया। आरक्षित वर्ग के महिला-पुरुष अभ्यार्थी भी इस आंदोलन में शामिल हुए। ये अभ्यार्थी लंबे समय से लटकी भर्ती प्रक्रिया को लेकर विरोध जता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।
बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात, घेराव से स्थिति तनावपूर्ण
माल एवेन्यू स्थित शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि स्थिति नियंत्रित रखी जा सके। अभ्यार्थियों का कहना है कि उन्होंने कई सालों से इस भर्ती के लिए इंतजार किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने की मांग की है।