सीता रसोई ने 551 जरूरतमंद लोगों को कराया निःशुल्क भोजन
मुरादाबाद । सीता रसोई मुरादाबाद ने रविवार को दिल्ली रोड पर साईं हॉस्पिटल के सामने 551 लोगों को निशुल्क भोजन का वितरण किया। सीता रसोई के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सीता रसोई द्वारा निशुल्क भोजन का वितरण किया जाता है। संस्था का उद्देश्य है कोई भी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशांत गुरुजी ने बताया की अन्नदान से बढ़कर कोई दान नही हैं। विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार शर्मा ने बताया की गरीबों की सेवा और किसी भूखे को भोजन कराने से बढ़ा कोई भी पुण्य कार्य नही हैं।
इस अवसर पर कीर्ति संजय भटनागर, नंदिनी, आकाश सक्सेना, तनवी, सिमरन भटनागर, पलक शर्मा, आयुष्मान शर्मा, सुनील शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मोहित गुप्ता, अमित सक्सेना, शिवम गुप्ता, जूही माथुर, सुप्रीत सिंह, सुनील कपूर, इंद्रपाल पासी, सुकृति आदि ने भोजन वितरण करके अपनी सेवा प्रदान की।