सीता स्वयंवर देख भाव-विभोर हुए दर्शक

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर ऊं आदर्श रामलीला समिति जपटापुर बड उर के द्वारा शनिवार की रात रामलीला कलाकारों द्वारा सीता स्वयंवर व परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया। भगवान राम जनकपुर में जैसे ही प्रवेश करते हैं सब उनके मनमोहक रूप को देखकर मोहित हो उठते हैं। स्वयंवर में महाराजा जनक घोषणा करते हुए कहते हैं कि जो भी राजा धनुष का खंडन करेगा उसीसे अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे । राजा जनक की घोषणा को सुनकर संसार के विभिन्न राज्यों से आए राजाओं ने एक-एक करके धनुष को खंडन करने का प्रयास किया, लेकिन सभी विफल रहे। धनुष का खंडन तो दूर कोई भी राजा धनुष को हिला तक नहीं पाए। यह सब देखकर महाराजा जनक भरी सभा में कहते हैं कि विश्व में कोई भी वीर नहीं बचा जो इस धनुष का खंडन कर सके। जिसे सुनते ही लक्ष्मण क्रोधित हो उठते है। भगवान राम ने उनको शांत कराया। यह सब देखकर मुनि विश्वामित्र ने भगवान श्रीराम को आदेश दिया कि वह धनुष का खंडन करें ।भगवान श्री राम गुरु का आदेश का पालन करते हुए धनुष को तिनके के समान उठा कर उसका खंडन कर देते है। भगवान श्री राम के द्वारा धनुष का खंडन करते ही देवताओं के द्वारा पुष्प वर्षा के के साथ अभिनंदन किया जाता है। धनुष तोड़ने के बाद सीता ने भगवान राम के गले में जयमाला डाल दी। सभी देवी देवताओं ने पुष्प वर्षा कर दोनों को आशीर्वाद दिया। रामलीला मंचन में राम विवाह का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक इंद्रजीत विश्वकर्मा, अध्यक्ष अनुराग अस्थाना, उपाध्यक्ष सुनील अस्थाना, महामंत्री प्रफुल्ल चन्द्र मौर्य, कोषाध्यक्ष अवनीश तिवारी, वरिष्ठ सलाहकार अशोक कुमार यादव, अमित गुप्ता, सूचना प्रसारण मंत्री आलोक मिश्रा,प्रदीप यादव, सौरभ अस्थाना, वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रफुल्ल यादव, मदनलाल यादव,संदीप जायसवाल,राजन गुप्ता, मुकेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, हरिश्चंद्र प्रजापति, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।






