उत्तर प्रदेश
कांच की हटरी में विराजमान हो द्वारिकाधीश ने दिए दर्शन
मथुरा । प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में अधिक मास श्रावण में विभिन्न धार्मिक आयोजनों का क्रम चल रहा है। अधिक के श्रावण के द्वितीय पक्ष के प्रथम दिन बुधवार को कांच की हटरी में विराजमान होकर राजाधिराज ने अपने भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ किया।
पुष्टिमार्ग के संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश की विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि बुधवार को ठाकुर द्वारकाधीश महाराज ने सायं काल शयन के दर्शन के दौरान काच की हटरी में विराजमान होकर देश- विदेश से आए सभी भक्तों दर्शन दिए। जिसका आनंद भक्तों ने जमकर उठाया। वैसे हटरी का मनोरथ दीपावली के दिन होता है परंतु अधिक मास में एक वर्ष में होने वाले सभी कार्यक्रम संपन्न होते हैं इसलिए हटरी का मनोरथ अधिक मास में आज किया गया।