मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त: छह घायल, ड्राइवर का हाथ टूटा

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी बलिया जिले के खेजूरी थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंत्री के अनुसार, हादसा तब हुआ जब गाड़ी के सामने अचानक एक जानवर आ गया। इस कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं, जबकि पांच अन्य लोग सुरक्षित हैं। घायलों में ड्राइवर का हाथ टूट गया है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलिया के पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है। घटना खेजूरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव के पास गोरखपुर से बलिया जाते समय देर रात हुई।
दुर्घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन मंत्री संजय निषाद सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस की तत्परता की सराहना की, जिनकी मदद से घायलों को तुरंत राहत दी गई। घटना के बाद यातायात को बहाल करने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है। हादसे की पूरी जांच की जा रही है।