देश

पिलखुआ यार्ड में मरम्मत कार्य के चलते 28 मई को छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई को हापुड़ गाजियाबाद रेल खंड में हापुड़-पिलखुआ यार्ड में मरम्मत कार्य के चलते मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली छह ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि एक ट्रेन दिल्ली मंडल में रेग्युलेशन होगी। वहीं छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और छह ट्रेनें रीशेड्यूलिंग अनुसार चलेंगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि हापुड़ यार्ड पिलखुआ में मरम्मत कार्य के चलते 28 मई को रेलगाड़ी संख्या 12583, 12584, 15036, 15035, 25036, 25035 निरस्त रहेंगी। रेलगाड़ी संख्या 14322 27 मई को 90 मिनट दिल्ली मंडल में रेग्युलेशन होगी। सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेल गाड़ी संख्या 20506, 12392, 13258, 20505 28 मई को परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। ट्रेन संख्या 12565 व 14003 27 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रीशेड्यूलिंग के तहत 28 मई को ट्रेन संख्या 12204 अमृतसर से 320 मिनट देरी से चलेगी, ट्रेन संख्या 15128 नई दिल्ली से 270 मिनट देरी से, ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली से 140 मिनट देरी से, ट्रेन संख्या 12501 आनंद विहार टर्मिनल से 140 मिनट देरी से, ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल से 120 मिनट देरी से चलेंगी।वहीं ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़ से 240 मिनट देरी से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button