सरकारी तालाब पर मिट्टी माफियाओं का कब्जा
जेसीबी से खुलेआम खनन, गांव की नालियां और खड़ंजे टूटे

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट।(हेमनारायण हेमू):राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरसेन में सरकारी तालाब को मिट्टी माफियाओं ने खनन का अड्डा बना लिया है। जेसीबी मशीनों से दिनदहाड़े अवैध खुदाई की जा रही है, जिससे गांव की नालियां और खड़ंजे ध्वस्त हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।
प्रशासन का खौफ खत्म, माफिया बेलगाम
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी माफिया बिना किसी डर के सरकारी तालाब से जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी निकाल रहे हैं। गांव के अंदर से भारी मशीनें गुजरने के कारण रास्ते टूट चुके हैं और नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
तालाब की हो रही दुर्दशा, जल संरक्षण पर संकट
सरकारी तालाब, जो गांव के जल संरक्षण और पशुओं के लिए जीवनरेखा माना जाता है, अवैध खनन के कारण तेजी से खत्म होता जा रहा है। मिट्टी निकाले जाने से तालाब की संरचना कमजोर हो गई है और आने वाले समय में जल संकट गहराने की आशंका है।गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो वे तहसील और जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर किसके संरक्षण में माफिया सरकारी संपत्ति को लूट रहे हैं।
जिम्मेदार कौन? बड़ा सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जेसीबी मशीनें खुलेआम चल रही हैं, तो खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ रही? क्या अवैध खनन को मौन स्वीकृति दी जा रही है?ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और क्षतिग्रस्त नालियों व खड़ंजों की मरम्मत कराई जाए।






