बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मोतीपुर, बहराइच। थाना मोतीपुर इलाके में सगे लडके ने अपनी मां को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जाता है। घटना के बाद वह फरार हो गया। काफी खोज बीन के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेढ़किया पौंडा की है। गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र होली ने अपनी सगी मां पुन्नी देवी उम्र 52 वर्ष को डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मामला पारिवारिक विवाह से जुड़ा बताया जा रहा है। ग्रामीण के मुताबिक पुत्र वीरेंद्र आए दिन अपनी मां से संपत्ति को लेकर विवाद किया करता था। दोनों में कहा सुनी होती रहती थी। लेकिन गांव के लोग बीच बराव करा दिया करते थे।
गुरुवार को किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बेटे वीरेंद्र ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मां को अधमरा कर दिया इसके बाद फरार हो गया। गांव के लोगों को जब जानकारी हुई तो उन्होंने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। हत्याकांड के प्रकरण से गांव में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस द्वारा बेटे के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की और गिरफ्तार कर लिया।






