बंदी को भगाना पड़ा भारी: दो हेड कांस्टेबल बर्खास्त

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : राजधानी की पुलिस लाइन में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद मुख्यालय डीसीपी ने दो हेड कांस्टेबल — फरीद अहमद और मुकीम — को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। दोनों पर बंदी की अभिरक्षा में लापरवाही बरतने और उसे फरार होने देने का गंभीर आरोप है। यह कार्रवाई एसीपी द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिसने दोनों की कर्तव्य में घोर लापरवाही को पुष्टि के साथ उजागर किया। रिपोर्ट के आने के तुरंत बाद उच्चाधिकारियों ने बगैर देर किए सख्त कदम उठाया।
दरोगा ने दर्ज कराया था केस
पूरा मामला तब सामने आया जब दरोगा विपिन सिंह ने वजीरगंज थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। जांच के दौरान यह साफ हो गया कि दोनों हेड कांस्टेबलों की लापरवाही के कारण ही बंदी मौके से फरार हो सका।
कानून से खिलवाड़ नहीं होगा बर्दाश्त: पुलिस महकमा
पुलिस मुख्यालय ने साफ संकेत दिया है कि कानून-व्यवस्था से समझौता करने वालों पर अब ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। चाहे वह किसी भी रैंक का अधिकारी हो, लापरवाही या भ्रष्टाचार की कीमत नौकरी से चुकानी होगी।
पुलिस महकमे में हड़कंप
इस कार्रवाई से राजधानी के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, इसी तरह के अन्य मामलों में भी जांच की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।






