एसपी ने किया प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज के नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन
थाने का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था जांची
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा ने बुधवार को दोपहर बाद थाना नवाबगंज में नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया। बाद में थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था देखी और त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। थाने की सीमा नेपाल से सटी होने के कारण प्रभावी गस्त करने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर बाद थाना परिषर नवाबगंज पहुंचे। नवनिर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया। प्रभारी निरीक्षक कक्ष आधुनिक सुविधाओं से सूचित किया गया है साथ ही फरियादमियों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है।
त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक की ओर से की गई व्यवस्था की सराहना की। इसके बाद थाना नवाबगंज का औचक निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस, शस्त्रागार व परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में प्रभावी गस्त करने के निर्देश दिए। यह भी निर्देश दिया कि बीट आरक्षी अपने क्षेत्र में जाएं और लोगों से संवाद स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। जहां भी शांति व्यवस्था बिगड़ने की संभावना हो वहां पर त्वरित कार्रवाई करें। जिससे कि कानून व्यवस्था में कोई अड़चन उत्पन्न न होने पाए।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ राहुल पांडे, प्रभारी निदेशक मिथिलेश कुमार राय, उपनिरीक्षक वेदराम यादव, अशोक कुमार जायसवाल, रविंद्र कुमार चंद्र, कन्हैया दीक्षित, योगेंद्र सिंह, रामाज्ञा यादव, हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव, स्वतंत्र विक्रम सिंह आजाद, जितेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार यादव, ग्राम प्रधान चोगोडवा प्रतिनिधि बेचेलाल जायसवाल, प्रधान रहीम नगर अतुल सिंह, जिला पंचायत सदस्य जवाहरलाल यादव आज काफी लोग मौजूद रहे।