मुलायम सिंह को समर्पित कोठी अब नहीं रहेगी सपा के पास
मुरादाबाद की सरकारी कोठी को खाली करने के आदेश, 30 दिन का अल्टीमेटम

जन एक्सप्रेस मुरादाबाद। मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के नाम पर आवंटित कोठी को समाजवादी पार्टी को अब खाली करना होगा। जिला प्रशासन ने पार्टी की स्थानीय इकाई को 30 दिनों के भीतर कोठी खाली करने का नोटिस थमा दिया है।
करीब 1000 वर्ग मीटर में फैली यह कोठी ग्राम छावनी के पास स्थित है, जिसका मासिक किराया महज 250 रुपए तय किया गया था। फिलहाल इस कोठी में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय संचालित हो रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, यह भवन राजस्व अभिलेखों में सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज है और इसका स्वामित्व उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के पास है। अब प्रशासन ने इसे सपा से वापस लेने का निर्णय लिया है।
सपा ने जताया ऐतराज
समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस फैसले पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि यह कोठी मुलायम सिंह यादव की स्मृति और पार्टी की विरासत से जुड़ी हुई है, जिसे हड़पने की कोशिश की जा रही है। वहीं प्रशासन का कहना है कि कानूनी दृष्टि से कोठी सरकारी है और किसी भी राजनीतिक दल को स्थायी रूप से नहीं सौंपी जा सकती।
क्या आगे पार्टी को मिलेगा नया ठिकाना?
फिलहाल सपा को नया दफ्तर ढूंढने की कवायद शुरू करनी पड़ेगी। जिला संगठन ने वैकल्पिक स्थानों की तलाश शुरू कर दी है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में पार्टी इस निर्णय को चुनौती देती है या नया ठिकाना तलाश कर खुद को पुनः संगठित करती है।






