
देहरादून, जन एक्सप्रेस। प्रदेश में आई आपदाओं, विशेषकर उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में हालिया प्राकृतिक आपदा को लेकर शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक की शुरुआत में आपदा में जान गंवाने वाले लोगों को कैबिनेट की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश भर में आई आपदाओं, विशेष रूप से धराली में हुई तबाही पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया।
कैबिनेट ने आगामी 19 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले अनुपूरक बजट को भी स्वीकृति प्रदान कर दी। बजट में आपदा राहत कार्यों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं।
कैबिनेट ने आपदा में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
धराली आपदा पर प्रस्तुतिकरण, राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा
19 अगस्त को शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी से वर्चुअल माध्यम से ली बैठक में भाग
इस बार कैबिनेट की बैठक संक्षिप्त रही और केवल दो अहम विषयों — आपदा प्रस्तुतीकरण और अनुपूरक बजट — पर चर्चा के बाद बैठक समाप्त कर दी गई।






