डांडा का नागराजा मंदिर में सूर्यकांत धस्माना का भव्य अभिनंदन

जन एक्सप्रेस/घिंडवाड़ा(उत्तराखण्ड) : कोट विकासखंड के प्रसिद्ध डांडा का नागराजा मंदिर में आयोजित वार्षिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना का क्षेत्रीय जनता व मंदिर समिति की ओर से भव्य अभिनंदन किया गया। वे इस अवसर पर सपरिवार उपस्थित हुए।
मंदिर समिति ने उन्हें घिंडवाड़ा क्षेत्र के विकास और नारायण दत्त तिवारी सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत कराई गई पेयजल पंपिंग योजना के लिए सम्मानित किया, जिससे आज पूरे क्षेत्र को पेयजल संकट से राहत मिली है।
समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2004 में मंदिर के वार्षिकोत्सव के दौरान धस्माना ने यहां संकल्प लिया था कि वे क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या – पेयजल संकट – का समाधान कराएंगे। उन्होंने तत्पश्चात मंदिर समिति के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री एन.डी. तिवारी से मुलाकात कर इस महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दिलवाई।
जनसभा को संबोधित करते हुए सूर्यकांत धस्माना ने कहा, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस सिद्धपीठ की सेवा का अवसर मिला। करने वाला परमेश्वर होता है, हम तो बस निमित्त बनते हैं। भगवान डांडा नागराजा की कृपा से यह कार्य संभव हुआ।”
उन्होंने पहाड़ों से हो रहे लगातार पलायन पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है। वहीं, उन्होंने मंदिर समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति ने पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। मंदिर तक पहुँचने वाली सड़क का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है।
कथाव्यास स्वामी रसिक महाराज की उपस्थिति से कार्यक्रम में आध्यात्मिक भव्यता और भी बढ़ गई।
इस अवसर पर मंदिर समिति ने श्री धस्माना सहित उनकी धर्मपत्नी डॉ. पिंकी धस्माना, श्रीमती विजयलक्ष्मी धस्माना, श्रीमती भावना धस्माना, श्रीमती उषा उनियाल, केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, किशोर सिंह नेगी, एवं नगर पालिका पौड़ी अध्यक्ष श्रीमती हिमानी नेगी को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली, सचिव राजेंद्र प्रसाद बिजलवान, कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट, संयोजक वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, श्रीमती हेमलता दुश्याल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






