उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

कबाड़ गोदाम अथवा दुकान प्रशासनिक उदासीनता नागरिकों के लिए बना सिरदर्द

जन एक्सप्रेस, गाजियाबाद/ गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार इलाके में कबाड़ गोदाम में आग लगने की घटना हाल ही में गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई थी। यह घटना 5 अप्रैल 2025 को हुई, जब एक अवैध प्लास्टिक और कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और धुएं का गुबार दूर से दिखाई देने लगा। स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि इस गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिसके कारण आग तेजी से फैली। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध गोदाम के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जिसका दुष्परिणाम जनता ने भुगता उसके बाद भी प्रशासनिक कवायद पर सवालिया निशान आजतक कायम हैं।
गाजियाबाद टीम 100 सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वैद्य ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पॉल को प्रेषित शिकायत में पूरे जनपद में गैर मानक और अवैध रूप से संचालित कबाड़ गोदामों और दुकानों के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग उठाया है। जिससे आम जनता इनकी निजी स्वार्थ की पूर्ति का खामियाजा आग अथवा अन्य क्षति के रूप में नहीं भुगते।
सुनील वैद्य ने कहा है कि बढ़ती गर्मी और मौसम में परिवर्तन की वजह से आजकल आग की घटनाओं में वृद्धि हुई है। आज नगर सीमा में सार्वजनिक जगहों अथवा अन्य जगहों पर कबाड़ का कार्य करने वाले रद्दी अखबार, पेपर्स कापी किताब, टायर, लकड़ी के खराब समान सहित ज्वलनशील पदार्थों के खाली कैन और ड्रम एकत्रित करके रखते हैं। जिनमें अगर कभी कोई दुर्घटना घटी और आग ने विकराल रूप लिया तो सघन आबादी रहने वाले नागरिकों के जानमाल के नुकसान की संभावना बनी हुई है। अगर पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाए तो भविष्य की बड़ी दुर्घटना को टाला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button