एसएसबी ने अलग-अलग स्थानों से नेपाली शराब व गांजा के साथ तस्कर पकड़े
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। बीते शुक्रवार 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल निविया के जवानों ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दाने के पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब और दूसरे दो लोगों के पास से गांजा बरामद किया है। तीनों को आबकारी और एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत जेल भेज दिया। एसएसबी के उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में रुपईडीहा पुलिस व सीमा चौकी निविया के जवानों के द्वारा सीमा पर संयुक्त गश्त की जा रही थी।
गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/2 के समीप 300 मीटर भारत की ओर एक युवक को नेपाल से भारत की तरफ से आता दिखाई दिया उसके हाथ में पलास्टिक की भरी बोरी थी जिसे उसने सिर पर रख रखा था। संयुक्त गश्त दल को देखते ही युवक ने भरी बोरी को जमीन पर फेक कर नेपाल की तरफ भागने की कोशिश की। परन्तु गश्त दल के द्वारा युवक को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान युवक रजा सोनकर पुत्र स्वर्गीय राजी खटीक उम्र 22 वर्ष निवासी जमुनहा थाना जमुनहा चौकी जनपद बांके (नेपाल ) के पास से 105 बोतल नेपाली कर्णाली शोफी शराब बारामती गई वह इसे भारतीय क्षेत्र में भेजने के लिए ला रहा था। दूसरी तरफ सीमा चौकी रुपईडीहा तथा पुलिस ने संयुक्त गश्त में सीमा स्तम्भ संख्या 651/07 के 1.5 कि.मीटर भारत की दो अंजन व्यक्ति नेपाल से आ रहे थे। जिनको शक के आधार पर रोका गया।
पूछताछ के दौरान एक युवक ने राम कृष्ण पुत्र राम आधार उम्र 55वर्ष, दुसरे युवक ने आशुतोष पुत्र सुखराम 30 वर्ष निवासी वीरपुर सुरहिया थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के पास से 820 ग्राम गंजा बरामद किया गया। गिरफ्तार एक व्यक्ति को आबकारी अधिनियम और दो को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल भेज दिया गया।