एसएसबी ने जारी किया टोल फ्री नंबर
जन एक्सप्रेस/ संवाददाता
बहराइच। एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा के बीच आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर शिकंजा कसने के लिए तैयारी कर ली है। इस संबंध में जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। एसएसबी के अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी दें जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह भी कहा है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
42 वी वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल बहराइच-1 के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने कि उनके जवान सीमा पर नियमित गस्त करते हैं। भार नेपाल के बीच आवागमन करने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। सीमा क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ करने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि आए दिन मादक द्रव्य तस्कर और नशीले पदार्थों के तस्कर पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़े जा रहे हैं।
संदिग्ध व्यक्ति भारत में प्रवेश नाका सकें इसके लिए उन्होंने जन सहयोग की अपेक्षा की है। भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके के ग्रामीणों के लिए टोल फ्री नंबर 1903 जारी किया गया है। ग्रामीण संदिग्ध व्यक्तियों और तस्करों के संबंध में इस नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। कमांडर ने बताया कि जानकारी देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।