उत्तर प्रदेशबहराइचहेल्थ

एसएसबी ने लगाया निशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर, परीक्षण कर बाटी दवाइयां

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के अधीनस्थ समवाय ‘जी’ घुमनाबारू के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले गांव मझांव में ग्राम पंचायत सचिवालय के परिसर में संयुक्त मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपना और पशुओं का परीक्षा कराया तथा दवाइयां ली।

इस शिविर का आयोजन श्री शक्ति सिंह ठाकुर कमांडेंट, 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में किया गया। जिसमें डा. आकिब अजाज जीडीएमओ द्वारा 76 पुरुष, 73 महिला व 28 बच्चे कुल 177 एवं डा. विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा 32 ग्रामीणों के 122 पशुओं की चिकित्सीय जांच की गई तथा चिकित्सीय टीम द्वारा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया एवं साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया। इस शिविर का आयोजन सीमावर्ती गाँव मझांव, बोझिया, गंगापुर एवं सिमरी मलमला के ग्रामीण लाभान्वित हुए।

इस कार्यक्रम के दौरान उप-निरीक्षक (सा.) प्रवेश कुमार, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह, चिकित्सीय टीम, अधीनस्थ अधिकारी एसएससी के जवान एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button