उत्तराखंडपौड़ी

एसएसपी सर्वेश पंवार ने पुलिस पौड़ी में ली माह अक्टूबर की मासिक अपराध गोष्ठी

कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और पुलिसिंग की गुणवत्ता को लेकर दिए दिशा निर्देश

जन एक्सप्रेस पौड़ी:एसएसपी पौड़ी ने बुधवार को पुलिस लाइन पौड़ी में जनपद स्तरीय मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित जनपद के विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।गोष्ठी की शुरुआत में जनपद में गत माह के दौरान घटित विभिन्न अपराधों, गिरफ्तारी की स्थिति, ट्रैफिक व्यवस्था, साइबर अपराध, महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों, नशा उन्मूलन, बीट पुलिसिंग, तथा जमानत/वॉरंट तामिली सहित सभी की समीक्षा प्रस्तुत की गई। जिसके पश्चात एसएसपी पौड़ी द्वारा अपराध रोकथाम एवं पुलिस व्यवस्था की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए.इस दौरान एसएसपी ने जनपद में नशे को समाप्त करने व इसमें लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही लगातार सघन चेकिंग अभियान चालाकर अवैध चरस/गांजा, स्मैक, अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी तेज की जाए,तस्करों के नेटवर्क की निगरानी रखने के साथ ही मुखबिर तंत्र को और मजबूत कर सटीक सूचना एकत्रित की जाए।साथ ही एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि गम्भीर अपराधों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण हो,लंबित वारंट/समन की शीघ्र तामीली करने से साथ ही वांछित/संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी ने नाबालिगों एवं गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र बरामदगी हेतु सभी हर सम्भव प्रयास, त्वरित कार्यवाही तथा समन्वित खोजबीन सुनिश्चित करें। साथ ही इसमें तकनीकी निगरानी, बीट इंटेलिजेंस तथा फील्ड एक्टिविटी का प्रभावी उपयोग कर खोजबीन की कार्यवाही को प्राथमिकता दें। एसएसपी ने महिला सम्बंधित अपराधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर शिकायत पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के साथ ही स्कूल/कॉलेजों में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, बाजार, बस स्टैंड, विद्यालय मार्गों में पेट्रोलिंग को मजबूत करने के साथ ही प्रत्येक थाना साइबर संबंधी अपराधों पर साइबर शिकायतों को प्राथमिकता से दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा सीएफओ राजेंद्र खाती सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button