राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल में एनसीसी कैडेट्स हुए शामिल

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित 51 वीं यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने गुरुवार को राप्ती नदी पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया। जानकारी के अनुसार 26 जून को 51 यू पी बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल ए पी एस पटवाल के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बाढ़ आपदा राहत के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल के आयोजन में प्रतिभाग किया गया । मॉक ड्रिल जिलाधिकारी बलरामपुर पवन अग्रवाल, उप-जिलाधिकारी बलरामपुर, एडिशनल जिलाधिकारी बलरामपुर, एन डी आर एफ की पूरी टीम, एस डी आर एफ की पूरी टीम, एस एस बी की पूरी टीम, एन सी कैडेट्स व मेडिकल स्टाफ की उपस्थित रही । इस दौरान समस्त विभागों के द्वारा पूरे तत्परता के साथ आगामी बाढ़ आपदा से निपटने के लिए ड्रिल का अभ्यास किया गया । जिलाधिकारी ने बताया कि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहे, इसलिए इस जिलास्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। इस दौरान 51 यु पी बटालियन एन सी सी के सुबेदार सत्यवीर सिंह, नायब सूबेदार कुलदीप सिंह एवं सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के सी टी ओ मार्कण्डेय मिश्रा एवं एम एल के पी जी कॉलेज, सिटी मांटेसरी इंटर कालेज, एम पी पी इंटर कालेज, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बालिका इंटर कॉलेज व डी ए वी इंटर कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स एवं नागरिकों की उपस्थित रही ।






