उत्तर प्रदेशराज्य खबरें

मौदहा में राज्य कर विभाग ने किया व्यापारी संवाद कार्यक्रम

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर: मौदहा के एक गेस्ट हाउस में राज्य कर विभाग की तरफ से  व्यापारियों से बातचीत के खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन, समाधान योजना, रिटर्न फाइलिंग  जी. एस. टी सुधारों के फायदे,  व्यापारी दुर्घटना बीमा के बारे में खासतौर से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत जी एस टी धारक का 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी होता है, जिसके लिए कोई  क़िस्त नहीं जमा करना होती है। बताया गया कि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के बाद आई टी सी के फायदे सहित सरकारी योजनाओं का  भी जी एस टी धारक को फायदा मिलता है।साथ ही बिना रजिस्टर्ड व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कहा गया।

साथ ही रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान लगने वाले जरूरी कागजों के बारे में भी बताया गया । इसके साथ ही समाधान योजना के तहत रिटर्न जमा करने की भी जानकारी दी गई, साथ ही कहा गया कि रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान किसी तरह की परेशानी आने पर कार्यालय में आकर जानकारी ली जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान राज्य कर विभाग के  राम नारायण आनंद संयुक्त आयुक्त बांदा ने व्यापरियों को जी एस टी के अलग- अलग पहलुओं के साथ ही जी एस टी के सुधारों के बारे मे जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि जी एस टी से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर फोन से भी जानकारी ली जा सकती है। कार्यक्रम में राम नारायन संयुक्त आयुक्त, दीपक कुमार सिंह, सहायक आयुक्त प्रियदर्शी कटियार, सहायक आयुक्त, राजेंद्र सिंह, राज्य कर अधिकारी सहित कार्यालय कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में अनिल अग्रवाल अध्यक्ष भट्ठा एसोसिएशन, बृजेश गुप्ता अध्यक्ष, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, जितेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष उ प्र व्यापार मंडल, मुबीन खान, अध्यक्ष, हिन्दुस्तान व्यापार मंडल, सुनील शर्मा, अध्यक्ष, कर अधिवक्ता संघ,अधिवक्ता सुभान खान, हर स्वरुप गुप्ता, नमन गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता, सी. ए. शिवम गुप्ता सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button