अयोध्या में बृहस्पति कुण्ड पर दक्षिण भारतीय संतों की प्रतिमाओं का अनावरण
योगी आदित्यनाथ ने राम भक्ति के महान संतों की विरासत को किया नमन, सीतारमण बोलीं – "मुख्यमंत्री का आध्यात्मिक ज्ञान अद्वितीय"

जन एक्सप्रेस /अयोध्या: बृहस्पति कुण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दक्षिण भारत के तीन महान संतों – पुरंदर दास, त्यागराजा और अरुणाचल कवि – की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के आलोक में इन संतों के श्रीराम भक्ति में योगदान पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि यह स्थल देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है और अब यहां आने वाले श्रद्धालु इन महान संतों के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त करेंगे।
निर्मला सीतारमण ने योगी आदित्यनाथ के ज्ञान की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री को दक्षिण भारत के संतों की गहन जानकारी है, और उन्होंने अत्यंत प्रभावी ढंग से इनके योगदान को हमारे समक्ष रखा।” श्री योगी ने बताया कि श्री त्यागराजा जी ने तेलुगु भाषा में हजारों राम भक्ति गीतों की रचना की, वहीं पुरंदर दास को कर्नाटक संगीत का जनक माना जाता है, जिन्होंने कन्नड़ में भक्ति आंदोलन को गति दी। श्री अरुणाचल कवि, तमिलनाडु से होने के बावजूद, राम के जीवन और गुणों का मधुर संगीत के माध्यम से वर्णन करते थे। यह आयोजन अयोध्या को भारत के सांस्कृतिक एकीकरण का साक्षात् केंद्र बनाने की दिशा में एक और सार्थक कदम माना जा रहा है।






