कोर्ट से स्टे, फिर भी दबंगों ने ढहा दी दीवार चार के विरुद्ध केस
राम गांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव में हुई घटना
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। तमाचपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की दीवार कोर्ट में स्टे के बाद भी ग्राम प्रधान और उनके परिवार के लोगों ने गिरा दिया। ग्रामीण के तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तमाचपुर में गांव निवासी रामअवतार पुत्र लच्छीराम की जमीन है। राम अवतार अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे। जमीन पर कोर्ट का स्टे भी है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान अशोक कुमार पुत्र सुंदर बंसराज उर्फ लल्लू अमन समेत चार लोगों ने शुक्रवार शाम को दीवार गिरा दी।
इसकी तहरीर पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।