ढाई महीने चली कानूनी प्रक्रिया के बाद सौंपी गई राम जानकी मंदिर की चोरी हुई मूर्तियां

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी । लगभग ढाई महीने चली कानूनी प्रक्रिया के बाद राम जानकी मंदिर ठाकुरद्वारा से चोरी हुई मूर्तियों को शनिवार को न्यायालय के आदेश पर एसडीएम की उपस्थिति में बदोसरांय पुलिस ने मंदिर के जिम्मेदारों को सौंप दिया है। कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम ठाकुरद्वारा में स्थित प्राचीन राम-जानकी मंदिर से सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु की कीमती राम लक्ष्मण सीता की मूर्तियां अप्रैल माह में अज्ञात चोर उठा ले गए थे। इन मूर्तियों को पुलिस ने 22 मई को पड़ोसी गांव शहरी के एक खेत से बरामद कर कब्जे में ले लिया था।
शनिवार को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष बदोसरांय गजेन्द्र प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी विश्व मित्र सिंह के सामने मंदिर के कर्ताधर्ता कृष्ण कुमार शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, एवं आनन्द कुमार को सौंप दिया है। अपने पूर्वजों द्वारा गांव में मंदिर बना कर स्थापित की गई बेशकीमती मूर्तियां पाकर कृष्ण कुमार शुक्ला काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने ने कहा कि अब इन मूर्तियों को पुनः विधि विधान पूर्वक मंदिर में स्थापित किया जाएगा।






