छुट्टा पशुओं को लेकर प्रशासन सख्त, पशु छोड़ने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। उपजिलाधिकारी मानिकपुर राम जन्म यादव की अध्यक्षता गौ सरंक्षण से संबंधित तहसील स्तरीय बैठक कर सचिव तथा ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी शासकीय गौशालाओं पर गोवंश संरक्षित कराएं कोई भी गोवंश सड़कों पर नहीं घूमना चाहिए, नहीं तो आप लोगों पर कार्यवाही होगी। जो गौशालाओं के कर्मचारी गोवंशों को चराने ले जाते हैं वह सभी गोवंश सुरक्षित लाकर गौशालाओं पर बंद कराएं, यह निर्देश सभी गोवंश चरवाहों को भी दिए जाएं।
उन्होंने कहा कि तहसील मानिकपुर के अंतर्गत 54 शासकीय गौशाला संचालित है जिसके लिए सभी जगह चरागाह की भूमि भी चिन्हित कर दी गई है उसमें गोवंशों के लिए हरा चारा बुवाई की व्यवस्था कराएं, ताकि गोबंशों को हरा चारा की व्यवस्था हो सके। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से सभी गौशालाओं का निरीक्षण करें। कोई भी गोवंश बीमार नहीं होना चाहिए, गौशालाओं के गोबंशो का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर कराएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना व्यक्तिगत पशु अन्ना छोड़ता है तो उसके खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही कराएं। किसी भी दशा में किसानों की फसलों को नुकसान नहीं होना चाहिए यह हम आप सब की जिम्मेदारी है।
बैठक में पशुचिकित्शा अधिकारी मानिकपुर/भौरी/रैपुरा , अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर धनंजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी , राजस्व लेखपाल, कानूनगो तथा ग्राम प्रधान उपस्थिति रहे।






