अमेठी में श्मशान घाट के केयरटेकर की हत्या से उबाल, शव रखकर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन
24 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार नहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से तीखी नोंक-झोंक

जन एक्सप्रेस अमेठी:अमेठी जनपद के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गूंगेमऊ गांव में निर्माणाधीन श्मशान घाट के केयरटेकर की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया है। हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।हत्या की जानकारी मिलते ही आधा दर्जन थानों की पुलिस गांव में तैनात कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर खेतों के रास्ते सड़क जाम करने के लिए निकल पड़े, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसी दौरान परिजनों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली।
नाराज़ ग्रामीणों ने गांव से निकलकर मुख्यालय मार्ग को जाम करने का प्रयास किया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती और उन्हें न्याय का भरोसा नहीं मिलता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे, जबकि क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस मौजूदगी के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।






