
जन एक्सप्रेस नैनीताल (ब्यूरो):नैनीताल शहर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। अपर माल रोड निवासी 19 वर्षीय भूपेंद्र देवली, जो बीसीए का छात्र था, रोज़ाना की तरह अपने दोस्त के साथ दौड़ने निकला था। दौड़ के दौरान कैलाखान के पास अचानक वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।घटना से घबराए उसके दोस्त ने तत्काल उसे बस से बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. आरुषि गुप्ता ने जानकारी दी कि युवक की मौत अस्पताल पहुँचने से पहले ही हो चुकी थी।
प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
परिवार और दोस्तों को सदमा
19 साल की उम्र में इस तरह अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। भूपेंद्र एक होनहार छात्र था और कंप्यूटर साइंस में करियर बनाना चाहता था। उसके असमय निधन से कॉलेज और मित्रों के बीच भी गहरा दुःख है।
जवानी में हार्ट अटैक के मामले बढ़ते हुए चिंता का विषय
इस तरह की घटनाएं यह संकेत देती हैं कि युवाओं में भी हार्ट संबंधी बीमारियों का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक तनाव, खानपान और जीवनशैली में बदलाव इसके पीछे बड़ी वजह हो सकते हैं।






