जनपद की प्रत्येक समिति पर पर्याप्त उर्वरक : जिला अधिकारी अविनाश कुमार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जनपद में किसानों को फसलों के लिए उर्वरक की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष अधिक मात्रा में खाद उपलब्ध है। जोकि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार तथा कृषकों की मांग के अनुरूप उर्वरकों की उपलब्धिता सुनिश्चित कराई जा रही है। बुधवार को जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी दि कि जिले की 62 समितियों पर 1746.07 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। साथ ही बुधवार को 1454 मेट्रिक टन यूरिया समितियों को उपलब्ध कराई गई है। इन समितियों में देवा की सैहारा सहकारी संघ कैथी सरैया तथा मामा कुसुंबू समितियों को 22.500 मेट्रिक टन यूरिया तथा सिदवाही को भी 20 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है।
इसी तरह दरियाबाद की मथुरा नगर को 13.500, खजूरी को 45 तथा मियागंज को 22.500 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा विकासखंड बंकी, हरख,फतेहपुर,मसौली, पूरेढलई, निंदूरा तथा सिरौलीगौसपुर की विभिन्न समितियों को भी यूरिया भेजी गई है। बैठक में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की समस्त समितियों पर लगभग 20 हजार बोतल नैनो यूरिया भी उपलब्ध है।
किसान अगर मांग करते है,तो वह इसका प्रयोग कर सकते है। आगे 7 अगस्त को 10550 मेट्रिक टन यूरिया और आ रही है। जिसमें इफको की 2650 मिट्रिक टन तथा शेष अन्य निजी कंपनियों की है। किसानों को उर्वरकों से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न न हो इसलिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में उर्वरक कंट्रोल रूम नंबर 7839882397 संचालित किया गया है।