कृषि समस्याओं से निपटने के लिए किसानों को उपचारों के बारे में दिए गए सुझाव

जन एक्सप्रेस महोबा l चरखारी विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सालट में किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सहायक विकास अधिकारी ओमकारनाथ , ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु अग्रवाल तथा कृषि विभाग कर्मचारी ओम प्रकाश अहिरवार की उपस्थिति में जन चौपाल व गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें सहायक विकास अधिकारी ने गांव के विकास संबंधी समस्याओं पर चर्चा की तो वहीं किसानों को सरकारी सुविधाओं से रूबरू कराया तथा कृषि समस्याओं से निपटने के लिए किसानों को तमाम कृषि उपचारों के बारे में सुझाव दिए जिससे फसलों को कीड़ों तथा रोगों से बचाया जा सके। जन चौपाल तथा किसान गोष्ठी में सहायक विकास अधिकारी ओंमकारनाथ, ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, कृषि विभाग कर्मचारी ओम प्रकाश, ग्राम प्रधान पूजा अहिरवार, रोजगार सेवक रतनलाल कुशवाहा, किसान मित्र भास्कर तथा गांव के तमाम व्यक्ति मौजूद थे।






