शाहगंज पुलिस की कार्रवाई: नौ लोग शांति भंग में हिरासत में, चालान भेजा गया

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग अलग स्थानों पर भिन्न भिन्न मामलों में कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में ले शांति भंग में चालान भेज दिया।
क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी विकास पुत्र ललसू प्रजापति को ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया।शाहपंजा मोहल्ला निवासी इरफान पुत्र मुजीबुद्दीन को मामूली कहासुनी के दौरान मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया। वहीं अरगुपुर कला गांव में जमीनी विवाद के चलते शिवचरन पुत्र राम प्यारे, अरविंद कुमार, अमित कुमार पुत्रगण रामबुझारत को व जमीनी विवाद के चलते अरगुपुर खुर्द गांव निवासी रामधारी बिंद, जितेन्द्र बिंद पुत्रगण राम अचल बिंद को व सबरहद उजरौटी गांव निवासी संदीप राजभर पुत्र रतिलाल व शिवपूजन पुत्र फिरतू राजभर को जमीनी विवाद के चलते मारपीट के मामले में कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह के निर्देश पर सभी को शांति भंग की धारा में चालान भेज दिया गया।






