टी.एस. मिश्रा लॉ स्कूल और मेडिकल कॉलेज ने भटगवां पांडे गांव में लगाया कानूनी सहायता एवं चिकित्सा शिविर

जन एक्सप्रेस लखनऊ |टी.एस. मिश्रा लॉ स्कूल और टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ द्वारा ग्राम भटगवां पांडे, सरोजिनी नगर में एक विशेष कानूनी सहायता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस संयुक्त पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को मुफ्त कानूनी परामर्श और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उन्हें अपने मौलिक अधिकारों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से जोड़ना था।ग्रामीणों को कानूनी और स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ना हमारा संकल्प” — डॉ. सी.पी. सिंह शिविर का शुभारंभ टी.एस. मिश्रा लॉ स्कूल के डीन प्रो. (डॉ.) सी.पी. सिंह द्वारा अतिथियों,फैकल्टी सदस्यों, छात्रों और ग्रामीणों के स्वागत के साथ हुआ। उन्होंने कहा यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि हम गांव-गांव जाकर लोगों को उनके अधिकारों और स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाओं के प्रति जागरूक करें। टी.एस. मिश्रा विश्वविद्यालय इसी मिशन के तहत समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभा रहा है।”
कानूनी अधिकारों की जानकारी होना हर नागरिक के लिए जरूरी” — गिरिजा शंकर त्रिपाठी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता गिरिजा शंकर त्रिपाठी (इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ पीठ) ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः भूमि विवाद, संपत्ति अधिकार और उपभोक्ता शिकायतों जैसे मुद्दे सामने आते हैं। ऐसे मामलों में न्याय पाने के लिए कानूनी अधिकारों की जानकारी और सही मार्ग अपनाना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने लोगों को बताया कि न्यायिक प्रणाली में उपलब्ध वैकल्पिक रास्ते कितने उपयोगी और सरल हो सकते हैं यदि नागरिक स्वयं जागरूक हों।
मध्यस्थता से विवाद सुलझाना बेहतर विकल्प” — सुनील कुमार चौधरी
विशेष अतिथि अधिवक्ता सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि लंबे मुकदमेबाजी की तुलना में मध्यस्थता, बातचीत और लोक अदालतें समय और लागत दोनों की बचत करती हैं।उन्होंने कहा विवादों का समाधान सौहार्दपूर्वक होना चाहिए, ताकि समाज में शांति और एकता बनी रहे।”
नुक्कड़ नाटक से घरेलू हिंसा पर संदेश
टी.एस. मिश्रा लॉ स्कूल के छात्रों ने घरेलू हिंसा के संवेदनशील मुद्दे पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
इस प्रस्तुति ने कानूनी प्रावधानों, आत्म-सम्मान और महिला अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की।
ग्रामीणों ने छात्रों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की।
कानूनी और चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम रही सक्रिय
अधिवक्ता रविंद्र जादौन, अधिवक्ता रश्मि सिंह समेत कई विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों को मुफ्त कानूनी सलाह दी और विभिन्न मामलों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही, टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया,जिसमें ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण, बुनियादी उपचार और स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।
समाजसेवा विश्वविद्यालय की पहचान” — प्रो. यू.एन. तिवारी
कार्यक्रम का संचालन प्रो. (डॉ.) यू.एन. तिवारी, डॉ. शिप्रा मिश्रा,प्रतीक त्रिपाठी और श्रद्धा शुक्ला ने किया।समापन अवसर पर प्रो. यू.एन. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा इस तरह की पहलें समाज की सेवा करने वाले शैक्षणिक संस्थानों की पहचान हैं। शिक्षा तभी सार्थक है जब उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।”






