एक माह तक चलने वाले ॐ नमः शिवाय अखण्ड जाप का सांसद ने किया शुभारंभ

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मसौली-बाराबंकी। शिव शक्ति धाम पक्का तालाब त्रिलोकपुर पर मलमास माह के उपलक्ष में एक महीने तक चलने वाले ॐ नमः शिवाय मंत्र अखंड पाठ का मंत्र उच्चारण सहित मंदिर में शिवजी का विधिवत पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सांसद श्री रावत ने शिव शक्ति धाम स्थित शिवलिंग की पूजा अर्चना की भगवान भोलेनाथ को फूल चढ़ाया व अंग वस्त्र पहनाए। यहां पंडित कमलेश शुक्ला ने श्री रावत को रोली चंदन का टीका लगाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई। जिसके पश्चात ॐ नमः शिवाय मंत्र अखंड पाठ का शुभारंभ किया व पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य के साथ बैठकर ॐ नमः शिवाय मंत्र का पाठ भी किया वही शिव शक्ति धाम का भ्रमण करते हुए पास ही में बने हनुमान मंदिर पर पहुंच माथा टेका व पूजा-अर्चना की।
इस शुभअवसर पर राजेश यादव अध्यक्ष आदर्श समाज सुधार संस्थान उत्तर प्रदेश, रामनाथ मौर्य एडवोकेट पूर्व जिलाअध्यक्ष भाजपा, शिवराम मौर्य उपाध्यक्ष समाज सुधार संस्थान, सुशील कुमार शुक्ल पूर्व मंडल महामंत्री, शिवनारायण मौर्या, संतोष मौर्य, कृष्ण कुमार निगम , विनोद वर्मा ,जयप्रकाश यादव ,दारा सिंह,मदन चन्द सोनी पूर्व प्रधान ,अजय यज्ञसैनी, बृजेश मौर्या ,नंदन गुप्ता हरिओम मौर्य टोनू सोनी आदि शिव भक्त उपस्थित रहे






