अधिवक्ता संसोधन बिल 2025 के विरोध में प्रदर्शन, अधिवक्ताओ ने कानून मंत्री का फूंका पुतला

जन एक्सप्रेस/शाहगंज /जौनपुर: तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को अधिवक्ता समिति द्वारा संसोधन बिल के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कानून मंत्री मुर्दाबाद के नारे बुलंद किये गये। काला कानून वापस लेने की मांग कर तहसील परिसर में प्रदर्शन हुआ।
संशोधित काले कानूनी एक्ट को सरकार अति शीघ्र ले वापस
अधिवक्ताओं में तहसील परिसर में भ्रमण करते हुए उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी व उपनिबंधन कार्यालय के सामने खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधित नए कानून से अधिवक्ताओं को इससे काफी हानि पहुंचेगी। अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं ने हमेशा से सरकारों से वर्तमान सरकार हो या पूर्व सरकार सभी से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लेकर मांग करते रहे। बावजूद इसके अधिवक्ताओं ने कहा कि इस नए संशोधित कानून को पारित करने से अधिवक्ताओ की आने वाले दिनों से अनेक समस्याओं कासामना करना पड़ेगा इस नए संशोधित काले कानूनी एक्ट को सरकार अति शीघ्र वापस ले।
प्रदर्शन की अध्यक्षता अधिवक्ता समिति अध्यक्ष भूलेंद्र यादव, महामंत्री डा दुर्गा प्रसाद ने किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, रामजी चौरसिया, महंत देव यादव, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अमरनाथ सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।






