235 बोटा सागौन की इमारती लकड़ी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बरामद लकड़ी की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। थाना जरवल रोड पुलिस द्वारा शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे एक डीसीएम से 235 बोटा सागवान की लकड़ी बरामद की गई है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है बरामद लकड़ी की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है।
जरवल के थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा की ओर से दिये गये आदेश निर्देश के अनुपालन में प्रतिवन्धित लक़डी कटान एंव परिवहन करने वाले पर प्रभावी अंकुश लगाने संबंधी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह छः बजे गश्त के दौरान संयुक्त टीम में शामिल बन दरोगा शीतला प्रसाद यादव के द्वारा घाघारा घाट चौकी के पास निगरानी कर रहे थे तभी एक डीसीएम द्वारा सागौन की लकडी लाद कर ले जाते दिखाई दिए। टीम ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने डीसीएम भगाने की कोशिश की लेकिन टीम ने घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया तलाशी लेने पर उसमें से 235 बोटा सागौन के बरामद किए गए। चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम शाविद पुत्र सत्तार अली निवासी मोहम्मदपुर थाना सण्डीला जनपद हरदोई बताया।
इस सम्बन्ध में थाना जरवल रोड में सुसंगत धाराओं 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एंव पर्वतीय बृक्षो के संरक्षण अधिनियम 1976 एंव 3/28 ट्रांजिट एक्ट के तहत चालक को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना कर दिया गया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक आदित्य कुमार,वन दरोगा शीतला प्रसाद यादव प्रभाग जरवल,मुख्य आरक्षी मदन मोहन सिंह शामिल रहे।






