राष्ट्रीय लोक अदालत के मेगा लीगल कैम्प में पहुंचकर अपने उलझे हुये मामलों को सुलझाने का फायदा उठायें

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर 13 सितम्बर 2025 को दिन के ग्यारह बजे जिला अदालत मीटिंग हाल में राष्ट्रीय लोक अदालत मेगा लीगल कैम्प की ओपनिंग इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्ड पीठ के स्कालर जज सैय्यद कमर हसन रिजवी करेंगे। इस मौके पर शासन की तरफ से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की पब्लिसिटी और प्रसार के लिये जिला अदालत कैम्पस में स्टाॅल लगाये जायेगें। इस मौके पर योजनाओं के बारे में सभी नगरवासी स्टाॅल के जरिये पूरी जानकारी ले सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के लायक गुनाह के मामले, पुलिस चालानी मामले, लघु आपराधिक मामले, फाईनल रिपोर्ट, 138 एन०आई०एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामले, वैवाहिक मामले, भरण-पोषण मामले, श्रम मामले, विक्रय कर एवं आयकर के मामले, सिविल मामले, किरायेदारी से जुड़े मामले, बैंक वसूली से जुड़े मामले, उत्तराधिकार मामले, बिजली एक्ट के मामले, आर०टी०ओ० चालान के मामले, नगर पालिका से जुड़े मामले, बांटमाप से जुड़े मामले, रेलवे से जुड़े मामले, वन विभाग से जुड़े मामले, नहर विभाग से जुड़े मामले, सेवा एवं पेंशन से जुड़े मामले, प्राकृतिक आपदा और क्षतिपूिर्त के मामले, मनोरंजन विभाग से जुड़े मामले साथ ही आरबीट्रेशन के मामले इस लोक अदालत में डिस्पोजल कराये जा सकते है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर लोक अदालत का फायदा उठाते हुये आयोजन को कामयाब बनायें।






