लखनऊ

मेरठ की तान्या और भोपाल की शालिनी ने जीते स्वर्ण

लखनऊ । चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ की तान्या चौधरी ने महिला हैमर थ्रो और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल की शालिनी चौधरी ने महिला डिस्कस थ्रो में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के अंर्तगत रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

वहीं मंगलवार को ही महिला टेनिस का स्वर्ण पदक सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को एकतरफा 2-0 से मात देकर जीता। पुरुष टेनिस के फाइनल में अन्ना यूनिवर्सिटी ने भारथिअर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम पर खेले जा रहे एथलेटिक्स के मुकाबलो में महिला हैमर थ्रो चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ की तान्या चौधरी ने 60.61 मी के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

एथलेटिक्स के अंतर्गत आज हुए महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी, भोपाल की शालिनी चौधरी ने 50.60 मी. थ्रो के साथ नया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी गेम्स) रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 2022 में हुए इन खेलों में 47.07 मीटर के रिकार्ड को तोड़ा।

महिला टेनिस : एसपीपीयू ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को मात देकर जीता स्वर्ण

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के टेनिस कोर्ट में आज खेले गए टेनिस के फाइनल मुकाबलों में महिला वर्ग के फाइनल में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) ने गत विजेता उस्मानिया यूनिवर्सिटी को एकतरफा 2-0 से मात देकर उसका खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में अन्ना यूनिवर्सिटी ने भारथिअर यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर को रोमांचक मैच में 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा बरकरार रखा। कांस्य पदक पुरुष वर्ग में गुजरात यूनिवर्सिटी और महिला वर्ग में जैन यूनिवर्सिटी ने जीते।

पुरुष टेनिस : अन्ना यूनिवर्सिटी का स्वर्ण पर कब्जा बरकरार

पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें अन्ना यूनिवर्सिटी को अपना खिताब बचाने के लिए निर्णायक डबल यानि तीसरा मैच खेलना पड़ा, जिसमें अन्ना यूनिवर्सिटी की टीम की युगल जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-4, 10-3 से सुपर टाईब्रेक तक खीचें मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की। इस वर्ग में कांस्य पदक का मुकाबला भी खासा संघर्ष भरा रहा जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी ने केआईआईटी को 2-1 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button