मां की डांट से नाराज़ होकर घर से निकली किशोरी

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम बेलहिया टोला खजहियां में एक 13 वर्षीय किशोरी मां की डांट से नाराज़ होकर घर से कहीं चली गई। घटना 27 जून दोपहर लगभग 3 बजे की है। किशोरी की मां संगीता देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी दोनों बेटियाँ गरिमा (13) और अंकिता (16) आपस में झगड़ रही थीं। संगीता जब खेत से घर लौटी, तो उसने दोनों को झगड़ा करने से मना किया। जब वे नहीं मानीं, तो गुस्से में उन्होंने दोनों से घर छोड़ने को कह दिया। इसके बाद बड़ी बेटी अंकिता घर के अंदर जाकर सो गई, जबकि छोटी बेटी गरिमा नाराज़ होकर घर से कहीं चली गई। संगीता देवी ने बताया कि उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन गरिमा का कोई सुराग नहीं मिल सका।
इस मामले में बरगदवां थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि संगीता देवी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।






