भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय ने टेलीकॉम यूजर्स को दी चेतावनी….
नई दिल्ली: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने भारत में रहने वाले नागरिकों को सलाह दी है कि वो अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाली फर्ज़ी कॉल्स से सावधान रहें. ये कॉल्स भारत के स्टॉक एक्सचेंजों और व्यापार में व्यवधान पैदा करने का दावा करती हैं. दूरसंचार विभाग ने एक प्रेस रिलीज जारी करते उसमें कहा है कि, इस तरह की फर्ज़ी कॉल्स राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा की जाती है, जिनका उद्देश्य दहशत पैदा करना है.
भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने देश के सभी नागरिकों को सलाह देने के साथ-साथ देश के सभी टेलीकॉम सेवा प्रोवाइडर्स को भी निर्देष दिया है कि वो ऐसे नंबर्स से आने वाली फर्ज़ी कॉल को ब्लॉक करें. इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने देश के सभी टेलीकॉम यूजर्स को सलाह दी है कि अगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय नंबर्स से ऐसे किसी भी तरह के कॉल्स आते हैं, तो वो DoT को help-sancharsathi@gov.in पर या अपने टेलीकॉम सर्विस ओपरेटर को सूचित कर सकते हैं.