शिक्षा का मंदिर बना जौनपुर में जुआंरियो का अड्डा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : कंपोजिट विद्यालय जरौना, मछलीशहर (जौनपुर) में शिक्षण कार्य के बीच सार्वजनिक मेले के आयोजन से हड़कंप मच गया है। विद्यालय परिसर में खुलेआम जुआ खेले जाने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, विद्यालय परिसर में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जुआरियों का जमावड़ा लगा रहा। कैमरे में जुआ खेलते कई लोग कैद हुए हैं। इस दौरान विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह बाधित रहा। शिक्षकों की मौजूदगी में विद्यालय को मेले का स्थल बना देना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा किसी भी शैक्षणिक संस्थान में शादी-विवाह या सार्वजनिक आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन ने नियमों को ताक पर रखकर आयोजन की अनुमति दी। इस आयोजन से न केवल बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता पर संकट खड़ा हो गया है, बल्कि विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है।






