देश
पुलवामा मुठभेड़ में आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागे
पुलवामा । पुलवामा जिले के मित्रीगाम इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
मित्रीगाम इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को एक विशेष सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के नजदीक पहुंचते ही गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली लेकिन वहां पर कोई आतंकी नहीं मिला। माना जा रहा है कि आतंकी शुरुआती गोलीबारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।