मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले में तत्कालीन कोतवाल की हुई गवाही
न्यायालय ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख सुनिश्चित की 19 जुलाई
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिला कलेक्ट्रेट स्थित अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट नंबर 4 में बुधवार को मुख्तार अंसारी कि गैंगस्टर मामले की सुनवाई हुई। इस मामले में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पूर्व की भांति वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। न्यायालय में बुधवार को वादी मुकदमा तत्कालीन नगर कोतवाल सुरेश पांडेय की गवाही हुई। जिसके बाद मामले में जिरह की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बुधवार हुई बहस में पर्याप्त समय न मिलने पर न्यायालय ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 19 जुलाई तय की है। बता दें इसी मामले में दो अन्य आरोपी स्वयं मुजाहिद और शाहिद सहित अन्य आरोपियों को न्यायालय ने हाजिरी माफी दी थी। बता दें कि जैसे-जैसे गैंगस्टर व बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में गवाही सहित बहस शुरू हुई है। ऐसे में मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है।