अवस्थी पार्क में मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विधायक ने कहा– ‘योग विश्व को जोड़ता है’

जन एक्सप्रेस बांदा (सदर)। बांदा सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहर के अवस्थी पार्क में शुक्रवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन की अगुवाई बांदा सदर के विधायक प्रकाश द्विवेदी ने की।
इस अवसर पर विधायक श्री द्विवेदी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन और आत्मा की शुद्धि का भी मार्ग है। यह पूरी दुनिया को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीय परंपरा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज योग केवल भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह वैश्विक जीवनशैली बन चुका है।”
कार्यक्रम में विशेष रूप से योगगुरु प्रकाश साहू, पद्मश्री उमाकान्त पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, वरिष्ठ समाजसेवी अमित सेठ भोलू, सभी सभासद, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
योग सत्र में विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया, जिससे लोगों को मानसिक और शारीरिक शांति की अनुभूति हुई। आयोजकों ने बताया कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर योग को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।






