हाथरस: व्यापारी को जान से मारने की धमकी देने वाला रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/हाथरस: हाथरस जनपद में एसओजी टीम और थाना हाथरस गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैले भय और असुरक्षा के माहौल पर पुलिस ने प्रभावी अंकुश लगाया है।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला कोई बाहरी या पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि उसी व्यापारी के यहां लंबे समय से कार्यरत मुनीम का बेटा निकला। अभियुक्त ने खुद को “मोना ठाकुर” बताकर व्यापारी को फोन किया और जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी ईंट भट्ठा और पेंट के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। अभियुक्त ने कई बार कॉल कर व्यापारी को डराने की कोशिश की और साफ शब्दों में कहा कि यदि तय समय में रकम नहीं दी गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। लगातार मिल रही धमकियों से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में आ गया, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
शिकायत मिलते ही एसओजी और थाना हाथरस गेट पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की। सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त की लोकेशन ट्रेस की और योजनाबद्ध तरीके से उसे रिम्स हॉस्पिटल के बंद पड़े गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह आसान पैसे कमाने के लालच में इस वारदात को अंजाम दे रहा था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ रंगदारी, धमकी और आपराधिक साजिश से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल तो नहीं था।
एसओजी और थाना हाथरस गेट पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से न केवल एक गंभीर अपराध का खुलासा हुआ है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि अपराधी चाहे जितने भी चालाक हों, कानून से बच नहीं सकते। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है।






