कैब चालक की हत्या कर भाग रहे आरोपी की मुठभेड़ में गिरफ्तारी, पैर में लगी गोली
सीतापुर में फेंका था शव, लूटी हुई कार बेचने की फिराक में था बदमाश; आगरा एक्सप्रेस-वे पर मुठभेड़ में पकड़ा गया, दूसरा साथी अब भी फरार

जन एक्सप्रेस, लखनऊ। लखनऊ के पारा क्षेत्र से कैब चालक योगेश कुमार की हत्या कर शव को सीतापुर में फेंकने वाले एक फरार आरोपी अजय सिंह उर्फ अमरजीत को पुलिस ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से लूटी गई कार और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।पारा के वादरखेड़ा निवासी 27 वर्षीय योगेश कुमार कैब चालक थे। बीते दिनों अजय सिंह और उसके साथियों ने कैब बुक कर उनका अपहरण किया और सीतापुर ले जाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था और उनकी कार लेकर फरार हो गए थे। मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस को शुक्रवार रात सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी कार लेकर दूसरे राज्य में बेचने की फिराक में है। पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आगरा एक्सप्रेस-वे पर अंडरपास के पास नाकेबंदी की। एक संदिग्ध कार आते देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। कार डिवाइडर से टकरा गई और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अजय सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकला। अजय सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार, हरदोई के पिहानी निवासी अजय सिंह उर्फ अमरजीत, वर्तमान में शाहजहांपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस और लूटी गई कार बरामद की गई है।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी गाड़ी की नंबर प्लेट पर टेप लगाकर उसे पहचान से छिपा रहा था। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश में दबिशें दे रही है।






